Yeh Raaten Yeh Mausam
Kishore Kumar, Asha Bhosle
3:22पंथी हूँ मैं उस पथ का अंत नहीं जिसका आस मेरी है जिसकी दिशा आधार मेरे मन का पंथी हूँ मैं उस पथ का जिस पथ पर देखे कितने सुख दुःख के मेले फूल चुने कभी खुशियों के फूल चुने कभी खुशियों के कभी काँटों से खेले जाने कब तक चलना है मुझे इस जीवन के साथ पंथी हूँ मैं उस पथ का संगी साथी मेरे अंधियारे उजियारे मुझको राह दिखाये पलछिन के फुलझारे पथिक मेरे पथ के सब तारे और नीला आकाश पंथी हूँ मैं उस पथ का अंत नहीं जिसका आस मेरी है जिसकी दिशा आधार मेरे मन का पंथी हूँ मैं उस पथ का