Saji Nahin Barat To Kya

Saji Nahin Barat To Kya

Kishore Kumar

Альбом: Bin Phere Hum Tere
Длительность: 6:11
Год: 1979
Скачать MP3

Текст песни

सजी नहीं बारात तो क्या आई ना मिलन की रात तो क्या
ब्याह किया तेरी यादों से गठबंधन तेरे वादों से
बिन फेरे हम तेरे बिन फेरे हम तेरे हो
बिन फेरे हम तेरे बिन फेरे हम तेरे

तूने अपना मान लिया है हम थे कहाँ इस काबिल
जो एहसान किया जान देकर उसको चुकाना मुश्किल
देह बनी ना दुल्हन तो क्या पहने नहीं कंगन तो क्या
बिन फेरे हम तेरे बिन फेरे हम तेरे हो
बिन फेरे हम तेरे बिन फेरे हम तेरे

तन के रिश्ते टूट भी जाएं टूटे ना मन के बंधन
जिसने दिया मुझको अपनापन उसी का है ये जीवन
बाँध लिया मन का बंधन जीवन है तुझ पर अर्पण
बिन फेरे हम तेरे बिन फेरे हम तेरे हो
बिन फेरे हम तेरे बिन फेरे हम तेरे

आंच ना आए नाम पे तेरे ख़ाक भले ये जीवन हो
अपने जहाँ में आग लगा दे तेरा जहाँ जो रोशन हो

तेरे लिए दिल तोड़ लें हम घर क्या जग छोड़ दें हम
बिन फेरे हम तेरे बिन फेरे हम तेरे हो
बिन फेरे हम तेरे बिन फेरे हम तेरे

जिसका हमें अधिकार नहीं था उसका भी बलिदान दिया
भले बुरे को हम क्या जानें जो भी किया तेरे लिए किया
लाख रहें हम शर्मिंदा रहे मगर ममता ज़िंदा
बिन फेरे हम तेरे बिन फेरे हम तेरे हो
बिन फेरे हम तेरे बिन फेरे हम तेरे