Chori Chori Jab Nazrein Mili - Part 1

Chori Chori Jab Nazrein Mili - Part 1

Kumar Sanu

Длительность: 5:57
Год: 1998
Скачать MP3

Текст песни

ये क्या हुआ कैसे हुआ
ये कब हुआ क्या पता

चोरी चोरी जब नज़रें मिली
चोरी चोरी फिर नींदें उड़ी
चोरी चोरी यह दिल ने कहा
चोरी में भी है मज़ा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली
चोरी चोरी फिर नींदें उड़ी
चोरी चोरी यह दिल ने कहा
चोरी में भी है मज़ा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली

क्या जाने क्या मिल गया
क्या जाने क्या खो गया
तूने यह क्या कर दिया
मुझको यह क्या हो गया
पलकें झुकी पलकें उठी
क्या कह दिया क्या सुना

फूलों के ख्वाबों में आकर खुशबू चुरा ले गयी
बादल का आँचल भी आकर पागल हवा ले गयी

फूलों के ख्वाबों में आकर खुशबू चुरा ले गयी
हे बादल का आँचल भी आकर पागल हवा ले गयी

एक फूल ने एक फूल से फिर कान में कुछ कहा
चोरी चोरी जब नज़रें मिली
चोरी चोरी फिर नींदें उड़ी
चोरी चोरी यह दिल ने कहा
चोरी में भी है मज़ा हाय

रु रु रु रु रु रु रु रु

रिश्तों के नीले भंवर कुछ और गहरे हुए
तेरे मेरे साए हैं पानी पे ठहरे हुए

जब प्यार का मोती गिरा बनने लगा दायरा
चोरी चोरी जब

चोरी चोरी जब नज़रें मिली (हा हा हा)
चोरी चोरी फिर नींदें उड़ी (हा हा हा)
चोरी चोरी यह दिल ने कहा (हा हा हा)
हो चोरी में भी है मज़ा हाय (हा हा हा)