Churalo Na Dil Mera

Churalo Na Dil Mera

Kumar Sanu

Длительность: 6:12
Год: 1998
Скачать MP3

Текст песни

दिल मेरा चुरा लो, आँखों में छुपा लो
अपना बना लो, सनम

ना, न-ना, न-ना-ना-ना-ना
ना, न-ना, न-ना-ना-ना-ना
हाँ, हाँ-हाँ
ना-ना, न-ना

चुरा लो ना दिल मेरा, सनम
बना लो ना अपना, सनम
के तेरे बिन ना जी सकेंगे
के तेरे बिन ना मर सकेंगे
कुछ भी ना कर सकेंगे

चुरा लो ना दिल मेरा, सनम
चुरा ले क्यूँ दिल तेरा, सनम?

ना, न-ना, न-ना-ना-ना-ना
हाँ, हाँ-हाँ
ना-ना, न-ना

Umm, मसाला बाट लूँ, मैं प्याज़ काट लूँ
छुरी किधर गई? उफ़, है नल खुला हुआ
मैं कह रहा हूँ क्या? तू सुन रही है क्या?
तू सुन रही है क्या? मैं कह रहा हूँ क्या?

तेरा दीवानापन है ये
ओ बेख़बर, kitchen है ये
ये क्यूँ वहाँ उठा धुआँ?
क्या जाने क्या जल गया

तेरे बिन ना जी सकेंगे
के तेरे बिन ना मर सकेंगे
कुछ भी ना कर सकेंगे

चुरा लो ना दिल मेरा, सनम
चुरा ले क्यूँ दिल तेरा, सनम?

ना जाने क्या कहा, कहो ना फिर ज़रा
सुनूँ मैं ग़ौर से, कहो ना ज़ोर से
कहा जो ज़ोर से, तो चारों ओर से
हँसेंगे हम पे सब हमारे शोर से

करेंगे बात फिर कभी
जवाब चाहिए अभी
नहीं, नहीं, अभी नहीं
इतनी भी जल्दी है क्या?

के तेरे बिन ना जी सकेंगे
के तेरे बिन ना मर सकेंगे
हम सोच कर कहेंगे

अच्छा हुआ जो प्यार की पहचान हो गई
देते थे जिसपे जान, वो अनजान हो गई
मौसम तो मैं नहीं हूँ, जो आऊँगा-जाऊँगा
रूठा जो एक बार तो वापस ना आऊँगा

ना, न-ना, न-ना-ना-ना-ना
ना, न-ना, न-ना-ना-ना-ना
हाँ, हाँ-हाँ
ना-ना रे, ना

चुरा लो ना दिल मेरा, सनम
बना लो ना अपना, सनम
के तेरे बिन ना जी सकेंगे
तेरे बिन ना मर सकेंगे
हम सोच कर कहेंगे

दिल मेरा चुरा लो, आँखों में छुपा लो
अपना बना लो, सनम