Jeeta Tha Jiske Liye (From "Dilwale")

Jeeta Tha Jiske Liye (From "Dilwale")

Kumar Sanu

Длительность: 7:39
Год: 2016
Скачать MP3

Текст песни

ओह होहोहो ओह होहोहो
ओहहोहोहो
ओह आह हा हा

जीता था जिसके लिए
जिसके लिए मरता था
जीता था जिसके लिए
जिसके लिए मरता था
एक ऐसी लड़की थी
जिसे मैं प्यार करता था
एक ऐसी लड़की थी
जिसे मैं प्यार करता था
जीता था जिसके लिए
जिसके लिए मरता था
एक ऐसी लड़की थी
जिसे मैं प्यार करता था
एक ऐसी लड़की थी
जिसे मैं प्यार करता था

कितनी मोहब्बत हैं मेरे दिल में
कैसे दिखाऊ उसे
कैसे दिखाऊ उसे
दीवानगी ने पागल किया हैं
कैसे बताऊँ उसे
कैसे बताऊँ उसे
मिटाने से भी न मिटेगी मेरी दास्तान
एक ऐसी लड़की थी
जिसे मैं प्यार करता था
एक ऐसी लड़की थी
जिसे मैं प्यार करता था

दोस्त तुम भी गाओ न
तुम्हारी आवाज़ मुझे कुछ याद दिलाती है
गाओ न

होहोहो होहोहो ओह
आ अहाहा होहोहो
आ आ आ आ आ आ आ

मेरी नज़र में मेरे जिगर में
तस्वीर है यार की
तस्वीर है यार की
मेरी ख़ुशी का यह ज़िन्दगी का
सौगात है प्यार की
सौगात है प्यार की
उसके लिए हैं मेरे
तो यह दोनों जहाँ
एक ऐसा लड़का था
जिसे मैं प्यार करती थी
एक ऐसा लड़का था
जिसे मैं प्यार करती थी
जीती थी जिसके लिए
जिसके लिए मरती थी
एक ऐसा लड़का था
जिसे मैं प्यार करती थी
एक ऐसा लड़का था
जिसे मैं प्यार करती थी

लगता है तुमने भी प्यार किया था
कही कही तुमने सपना की तरह धोका तो नहीं दिया

जान से भी ज्यादा चाहा था जिसको
उसने ही धोका दिया
उसने ही धोका दिया

नादान थी जो कुछ भी न समझी
चाहत को रुसवा किया
चाहत को रुसवा किया
बना के उसी ने उजाड़ा मेरा आशियां
वह कैसी लड़की थी
जिसे तू प्यार करता था
एक ऐसी लड़की थी
जिसे मैं प्यार करता था
जीती थी जिसके लिए
जिसके लिए मरती थी
एक ऐसा लड़का था
जिसे मैं प्यार करती थी
एक ऐसा लड़का है जिसे मैं प्यार