Pyar Ko Ho Jane Do

Pyar Ko Ho Jane Do

Kumar Sanu, Lata Mangeshkar

Длительность: 5:00
Год: 1989
Скачать MP3

Текст песни

प्यार को हो जाने दो, प्यार में खो जाने दो
ऐतबार किसका है, इंतज़ार किसका है
अभी न हुआ तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं

प्यार को हो जाने दो, प्यार में खो जाने दो
ऐतबार किसका है, इंतज़ार किसका है
अभी न हुआ तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं

प्यार को हो जाने दो

प्यार के बीच में हम नहीं आएँगे
जिस तरफ ले चला दिल, चले जाएँगे
चैन सा आ गया, यूँ लगा दिल गया
अभी न गया तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं

प्यार को हो जाने दो, प्यार में खो जाने दो
ऐतबार किसका है, इंतज़ार किसका है
अभी न हुआ तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं

प्यार को हो जाने दो

मुझको आँखों से दिल में उतर जाने दो
कुछ बिगड़ जाने दो, कुछ संवर जाने दो
इक बहाना बने, इक फ़साना बने
अभी न बना तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं

प्यार को हो जाने दो, प्यार में खो जाने दो
ऐतबार किसका है, इंतज़ार किसका है
अभी न हुआ तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं

प्यार को हो जाने दो

आज कल फिर कभी, फिर कभी बाद मे
बात रेह जाएगी, याद ही याद मे
हो जो नहीं है कहा
जो नहीं है किया

अभी न किया तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं (अभी न किया तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं)
ला ला ला ला (ला ला ला ला)
हम्म हम्म हम्म (ला ला ला)
ला ला ला ला (ला ला ला ला)

ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला)