Main Bewafe Nahin Hoon
Kumar Sanu
6:53तू मेरी है तेरे लिए मैं तू मेरी है तेरे लिए मैं चाँद सितारे ये सारे नज़ारे ले आऊं ओ दिलरुबा आजा जरा ओ दिलरुबा मैं तेरी हूँ तू मेरा है चाँद सितारों से मुझको है प्यारा सनम तू ओ दिलरुबा आजा जरा ओ दिलरुबा ओ हो अपनी निगाहों में तुझको बसा लूंगा मैं सारे ज़माने से तुझको छुपा लूंगा मैं अपनी निगाहों में तुझको बसा लूंगा मैं सारे ज़माने से तुझको छुपा लूंगा मैं हों तेरा दीवाना हूँ ऐ हुस्न वाले कर दे तू खुद को मेरे हवाले मैं तेरी हूँ तू मेरा है चाँद सितारों से मुझको है प्यारा सनम तू ओ दिलरुबा आजा जरा ओ दिलरुबा ओ मैं जानती हूँ कि तू है दीवाना मेरा तेरे होंठों पे है बस एक तराना मेरा मैं जानती हूँ कि तू है दीवाना मेरा तेरे होंठों पे है बस एक तराना मेरा हों तेरी निगाहें हैं आशिकाना तेरी निगाहों का है दिल दीवाना तू मेरी है तेरे लिए मैं चाँद सितारे ये सारे नज़ारे ले आऊं ओ दिलरुबा आजा जरा ओ दिलरुबा मैं तेरी हूँ तू मेरा है चाँद सितारों से मुझको है प्यारा सनम तू ओ दिलरुबा आजा जरा ओ दिलरुबा आजा जरा