Gawah Hai Chand Tare

Gawah Hai Chand Tare

Kumar Sanu, Alka Yagnik

Длительность: 6:17
Год: 1989
Скачать MP3

Текст песни

गवाह हैं चाँद तारे गवाह हैं
गवाह हैं चाँद तारे गवाह हैं
तेरे मेरे मिलन के अपने दीवानेपन के
नज़ारे गवाह हैं
गवाह हैं चाँद तारे गवाह हैं
गवाह हैं चाँद तारे गवाह हैं
तेरे मेरे मिलन के अपने दीवानेपन के
नज़ारे गवाह हैं
गवाह हैं चाँद तारे गवाह हैं

आ आ आ आ

तुमको रखूँगा दिल में बसाके
मेरी धड़कन तुम हो देखूँगा तुमको
शाम और सेहर में मेरा दर्पण तुम हो
तुमको रखूँगा दिल में बसाके
मेरी धड़कन तुम हो देखूँगा तुमको
शाम और सेहर में मेरा दर्पण तुम हो
जी न सकूंगा मैं होके जुदा
गवाह हैं चाँद तारे गवाह हैं
गवाह हैं चाँद तारे गवाह हैं
तेरे मेरे मिलन के अपने दीवानेपन के
नज़ारे गवाह हैं
गवाह हैं चाँद तारे गवाह हैं
दामिनि दामिनी दामिनि
ओ मेरी दामिनि
दामिनि दामिनी दामिनि
ओ मेरी दामिनि

रु रु रु रु रु
रु रु रु रु रु

भूल गयी मैं इस दुनिया को
प्यार हुआ जबसे
तेरे सिवा कुछ और ना मांगू
मैं तो मेरे रब से
भूल गयी मैं इस दुनिया को
प्यार हुआ जबसे
तेरे सिवा कुछ और ना मांगू
मैं तो मेरे रब से
सीने में अरमान हैं
लब पे दुआ

गवाह हैं चाँद तारे गवाह हैं
गवाह हैं चाँद तारे गवाह हैं
तेरे मेरे मिलन के अपने दीवानेपन के
नज़ारे गवाह हैं
गवाह हैं चाँद तारे गवाह हैं
गवाह हैं चाँद तारे गवाह हैं
दामिनि दामिनी दामिनि
ओ मेरी दामिनि
दामिनि दामिनी दामिनि
ओ मेरी दामिनि
दामिनि दामिनी दामिनि
मैं तेरी दामिनि
दामिनि दामिनी दामिनि
मैं तेरी दामिनि