Ankh Ka Tara Mera Lata Mangeshkar

Ankh Ka Tara Mera Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar

Длительность: 3:26
Год: 1970
Скачать MP3

Текст песни

आँख का तारा मेरा चाँद से प्यारा रे
मुखड़े से तेरे लागे जग उजियारा
आँख का तारा मेरा चाँद से प्यारा रे
मुखड़े से तेरे लागे जग उजियारा

लाख दुआए माँगी देखा बरसो सपना तेरा
लाख दुआए माँगी देखा बरसो सपना तेरा
तब तेरी मीठी बोली से चहका आँगन मेरा रे
आँख का तारा मेरा चाँद से प्यारा रे
मुखड़े से तेरे लागे जाग उजियारा

फूल है तू मेरी डाली का मेरे मन का मोती
फूल है तू मेरी डाली का मेरे मन का मोती
तेरे बिन तो दुनिया मेरी सुनी सुनी होती रे
आँख का तारा मेरा चाँद से प्यारा रे
मुखड़े से तेरे लागे जग उजियारा

मांगू तो इतना ही मांगू चाहू तो ये चाहू
मांगू तो इतना ही मांगू चाहू तो ये चाहू
जुग जुग देखु तेरी खुशिया वारी वारी जाऊं रे
आँख का तारा मेरा चाँद से प्यारा रे
मुखड़े से तेरे लागे जाग उजियारा
आँख का तारा मेरा चाँद से प्यारा रे
मुखड़े से तेरे लागे जाग उजियारा