Dariyacha Raja Deva Ho Deva

Dariyacha Raja Deva Ho Deva

Lata Mangeshkar

Альбом: Do Jasoos
Длительность: 6:02
Год: 1975
Скачать MP3

Текст песни

दरिया चा राजा देवा हो देवा,
तुम्ही हो माझा देवा हो देवा
तेरे भरोसे छोड़ दी नैया (हो हो )
नैता का अब तो तू ही खिवया
तू ही खिवया, तू ही खिवय
पुरवैया लेके चली मेरी नैया,
जाने कहा रे जाने कहा रे हे
दरिया चा राजा देवा हो देवा
तुम्ही हो माजा देवा हो देवा
गोरी गोरी जाना हमें अब कहाँ रे
तू भी यहाँ रे मैं भी यहाँ रे

सागर में जितनी तरंगें हैं
मनवा में उतनी उमंगें हैं
रामा हो रामा हो रामा हो रामा हो हो
हाये रे हाय सागर में जितनी तरंगें हैं
मनवा में उतनी उमंगें हैं
हो हो हो मौसम यह कितना सुहाना है
सबके लबों पे तराना है
हम भी गाले मिठे तराने मिलन के
प्यारा समा रे, प्यारा समा रे
पुरवैया लेके चली मेरी नैया,
जाने कहा रे जाने कहा रे हे

डूबा हूँ मैं तेरी आँखों में
खोया हूँ मंजिल की राहों में
रामा हो रामा हो रामा हो रामा हो हो
हाय रे हाय डूबा हूँ मैं तेरी आँखों में
खोया हूँ मंजिल की राहों में
आँखों को साजन झुकाना ना
मुझको नजर से गिराना ना ना
बनके पागल भटकी हूँ मैं तेरे कारण कहां कहाँ रे
कहाँ कहाँ रे
गोरी गोरी जाना हमें अब कहाँ रे
तू भी यहाँ रे मैं भी यहाँ रे

दुश्मन ये सारा जमाना है
बचके हमें दूर जाना है
रामा हो रामा हो रामा हो रामा हो हो
हाय रे हाय दुश्मन ये सारा जमाना है
बचके हमें दूर जाना है
हो ओ ओ ओ कहने को अपनी जुदाई थी
सांसों में तू ही समाई थी
मैं तो हारा तेरी मोहब्बत की खातिर दोनो जहा रे
दोनो जहा रे
पुरवैया लेके चली मेरी नैया
जाने खान रे जाने खान रे हे
दरिया चा राजा देवा हो देव
तुम्ही हो माजा देवा हो देवा
तेरे भरोसे छोड़ दी नैया
नैता का अब तो तू ही खिवया
तू ही खिवया, तू ही खिवया