Ham Hi Nahin The Pyar Ke Kabil

Ham Hi Nahin The Pyar Ke Kabil

Lata Mangeshkar

Альбом: Pyaasi Aankhen
Длительность: 6:14
Год: 1983
Скачать MP3

Текст песни

हम ही नहीं थे प्यार के काबिल
भूल तुम्हारी कोई नहीं
हम ही नहीं थे प्यार के काबिल
भूल तुम्हारी कोई नहीं
तन की पुजारी दुनिया सारी
मन का पुजारी कोई नहीं
हम ही नहीं थे प्यार के काबिल
भूल तुम्हारी कोई नहीं

वो शहनाई तुम्हें मुबारक
हम तन्हाई में रो लेंगे
तुम पर कोई दोष न आए
भेद न दिल का खोलेंगे
तन की पुजारी दुनिया सारी
मन का पुजारी कोई नहीं
हम ही नहीं थे प्यार के काबिल
भूल तुम्हारी कोई नहीं

होठ हसेंगे दिल रोएगा
दिल को हम समझा लेंगे
तुम्हें उजाले मिलते हो तो
घर को आग लगा लेंगे
तन की पुजारी दुनिया सारी
मन का पुजारी कोई नहीं
हम ही नहीं थे प्यार के काबिल
भूल तुम्हारी कोई नहीं

पल भर जलकर दिखलाते हैं
सारे जग को परवाने
हमें तो जलना सारा जीवन
पर ये ज़माना क्या जाने
तन की पुजारी दुनिया सारी
मन का पुजारी कोई नहीं
हम ही नहीं थे प्यार के काबिल
भूल तुम्हारी कोई नहीं
भूल तुम्हारी कोई नहीं
भूल तुम्हारी कोई नहीं