Duniya Men Hum Aaye Hain

Duniya Men Hum Aaye Hain

Lata Mangeshkar, Meena Khadikar, Usha Mangeshkar

Альбом: Mother India
Длительность: 3:37
Год: 1957
Скачать MP3

Текст песни

दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा

दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा

गिर गिर के मुसीबत में सम्भलते ही रहेंगे
जल जाएं मगर आग पे चलते ही रहेंगे

गिर गिर के मुसीबत में सम्भलते ही रहेंगे
जल जाएं मगर आग पे चलते ही रहेंगे

ग़म जिसने दिये
ग़म जिसने दिये हैं बही ग़म दूर करेगा
ग़म जिसने दिये हैं बही ग़म दूर करेगा

दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा

औरत है वही औरत जिसे दुनिया की शर्म है
संसार में बस लाज ही नारी का धर्म है

संसार में बस लाज ही नारी का धर्म है
ज़िन्दा है जो
ज़िन्दा है जो इज़्ज़त से वही इज़्ज़त से मरेगा

ज़िन्दा है जो इज़्ज़त से वही इज़्ज़त से मरेगा
दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा

जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा

मालिक है तेरे साथ न डर ग़म से तू ये दिल
मेहनत करे इन्सान तो क्या काम है मुश्किल

मालिक है तेरे साथ न डर ग़म से तू ये दिल
मेहनत करे इन्सान तो क्या काम है मुश्किल
जैसा जो करे
जैसा जो करेगा यहाँ वैसा ही भरेगा

जैसा जो करेगा यहाँ वैसा ही भरेगा
दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा