Oonchi Oonchi Duniya Ki Deewaren (From ''Nagin'')

Oonchi Oonchi Duniya Ki Deewaren (From ''Nagin'')

Lata Mangeshkar

Длительность: 4:23
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

ऊँची ऊँची दुनिया की दीवारे सैंया
तोड़ के जी तोड़ के
मैं आयी रे तेरे लिए
सारा जग छोड़ के
ऊँची ऊँची दुनिया की दीवारे सैंया
तोड़ के जी तोड़ के
मैं आयी रे तेरे लिए
सारा जग छोड़ के
मैं आयी रे तेरे लिए
सारा जग छोड़ के

यार मिला दिलदार मिला
मुझे एक नया संसार मिला
यार मिला दिलदार मिला
मुझे एक नया संसार मिला
झूमती बहार आयी
दिल को करार मिला
झूमती बहार आयी
दिल को करार मिला
जाने न दूँगी मुख
मोड़ के जी मोड़ के
मैं आई रे
तेरे लिए सारा जग छोड़ के
ऊँची ऊँची दुनिया की दीवारे सैंया
तोड़ के जी तोड़ के
मैं आयी रे तेरे लिए
सारा जग छोड़ के
मैं आयी रे तेरे लिए
सारा जग छोड़ के

रात नयी हर बात नयी
है तारों की बारात नयी
रात नयी हर बात नयी
है तारों की बारात नयी
इक नयी दुनिया में
हुयी मुलाक़ात नयी
इक नयी दुनिया में
हुयी मुलाक़ात नयी
जाने न दूँगी मुख
मोड़ के जी मोड़ के
मैं आई रे
तेरे लिए सारा जग छोड़ के
ऊँची ऊँची दुनिया की दीवारे सैंया
तोड़ के जी तोड़ के
मैं आयी रे तेरे लिए
सारा जग छोड़ के
मैं आयी रे तेरे लिए
सारा जग छोड़ के