Saiyan Jhuthon Ka Bada Sartaj Nikla

Saiyan Jhuthon Ka Bada Sartaj Nikla

Lata Mangeshkar

Скачать MP3

Текст песни

हो ओ ओ ओ ओ ओ होय

हो ओ ओ ओ ओ ओ होय
सैंया झूठों का बड़ा सरताज निकला
सैंया झूठों का बड़ा सरताज निकला
मुझे छोड़ चला, मुख मोड़ चला
दिल तोड़ चला बड़ा धोखेबाज निकला
सैंया झूठों का बड़ा सरताज निकला
हो ओ ओ ओ ओ ओ
चल दिया ज़ुल्मी मुझसे बहाना बना
मेरे नन्हे से दिल को निशाना बना
चल दिया ज़ुल्मी मुझसे बहाना बना
मेरे नन्हे से दिल को निशाना बना
बड़ा तीखा वो
दैया तीखा वो तीरन्दाज निकला
मुझे छोड़ चला, मुख मोड़ चला
दिल तोड़ चला बड़ा धोखेबाज निकला
सैंया झूठों का बड़ा सरताज निकला
हो ओ ओ ओ ओ ओ
मैंने इक दिन ज़रा सी जो की मसखरी
हो ओ ओ ओ ओ
मैंने इक दिन ज़रा सी जो की मसखरी
चला नज़रें घुमाके वो गुस्से भरी
मेरा छैला बड़ा
मेरा छैला बड़ा नाराज निकला
मुझे छोड़ चला, मुख मोड़ चला
दिल तोड़ चला बड़ा धोखेबाज निकला
सैंया झूठों का बड़ा सरताज निकला
परदेसी की प्रीत बड़ी होती बुरी
हो ओ ओ ओ ओ ओ
परदेसी की प्रीत बड़ी होती बुरी
जैसे मीठी ज़हर की भरी हो तीखी छुरी
मैं तो भोली सी
मैं तो भोली सी वो चालबाज निकला
मुझे छोड़ चला, मुख मोड़ चला
दिल तोड़ चला बड़ा धोखेबाज निकला
सैंया झूठों का बड़ा सरताज निकला
हो ओ ओ ओ ओ ओ
कुछ दिनों से पिया हम से ना बोलता
हो ओ ओ ओ ओ ओ
कुछ दिनों से पिया हम से ना बोलता
न हमारा घूँघटवा का पट खोलता
कुछ दिनों से पिया हम से ना बोलता
न हमारा घूँघटवा का पट खोलता
इस गुप चुप का
इस गुप चुप का भेद देखो आज निकला
मुझे छोड़ चला, मुख मोड़ चला
दिल तोड़ चला बड़ा धोखेबाज निकला
सैंया झूठों का बड़ा सरताज निकला
सैंया झूठों का बड़ा सरताज निकला