Sare Rishte Naate Todke Aai - Jhankar Beats

Sare Rishte Naate Todke Aai - Jhankar Beats

Lata Mangeshkar

Длительность: 5:14
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

ओ हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो
सारे रिश्ते नाते तोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी
सारे रिश्ते नाते तोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी

लिख दी है तेरे नाम प्यार भरी अर्ज़ी
हो लिख दी है तेरे नाम प्यार भरी अर्ज़ी
दुख देना, सुख देना आगे तेरी मर्ज़ी
दुख देना, सुख देना आगे तेरी मर्ज़ी
हो हो हो हो हो तुझसे नसीब को मैं जोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी

दोनो नही जानते दिल का लगाना
हो दोनो नही जानते दिल का लगाना
मैं भी अंजनी थी, तू भी अंजना
मैं भी अंजनी थी, तू भी अंजना हो
फिर भी तेरे संग मान जोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी जे

तूने बुलाया, जब तूने पुकारा हो
तूने बुलाया, जब तूने पुकारा
रोकने लगा मेरी राहें जाग सारा
रोकने लगा मेरी राहें जाग सारा हो हो हो हो
सारे जाग से मैं मुख मोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ के आ गयी