Humrahi Mere

Humrahi Mere

Lata Mangeshkar, Suresh Wadkar

Альбом: Do Dilon Ki Dastan
Длительность: 6:28
Год: 1985
Скачать MP3

Текст песни

हम राही मेरे हम राही
ओ हम राही मेरे हम राही
के मेरे संग तू तो डर क्या
चलना है फिर पलाको के साए साए
मेरे हम राही मेरे हम राही
के मेरे संग तू तो डर क्या
चलना है फिर पलाको के साए साए
मेरे हम राही हम राही मेरे हम राही
ओ हम राही मेरे हम राही

देखो तुझे जिस और मैं देखु
देखो तुझे जिस और मैं देखु
तेरे सिवा कुछ और ना देखु
कही भी  नज़र ना कुछ आए
दिल मेरा तेरा ख्वाबो में यु खो जाये
मेरे हम राही हम राही मेरे हम राही
है मेरे संग तू तो डर क्या
चलना है फिर पलाको के साए साए
मेरे हम राही हम राही मेरे हम राही

प्यार तेरा जो साथ है मेरे
प्यार तेरा जो साथ है मेरे
फिर क्या उजाले फिर क्या अंधेरे
चलूंगी जहा तू ले जाए
तेरे संग हर सांस मेरी आए जाए
मेरे हम राही हम राही मेरे हम राही
है मेरे संग तू तो डर क्या
चलना है फिर पलाको के साए साए
मेरे हम राही हम राही मेरे हम राही

गुंचा गुंचा शबाब निखरा है
पत्ति पत्ति गुलाब लगती है
क्या नशा छलका है हवाओ से
आज शबनम शराब लगती है
तू बिछड़े तो जान लूटा दू
तू बिछड़े तो जान लूटा दू
सारे जहा मे आग लगा दू
तेरे बिन मेरा क्या खो जाए
ये कोई इस दुनिया को क्या समझाए मेरे हम राही
हम राही हम राही मेरे हम राही
हैं मेरे संग तू तो डर क्या(हैं मेरे संग तू तो डर क्या)
चलना है फिर जुल्फों  के साए साए
मेरे हम राही हम राही मेरे हम राही

हम राही मेरे हम राही
हम राही मेरे हम राही
हम राही मेरे हम राही
हम राही मेरे हम राही
हम राही मेरे हम राही