Tere Mere Milan Ki Yeh Raina - Dialogue

Tere Mere Milan Ki Yeh Raina - Dialogue

Lata Mangeshkar

Альбом: Abhimaan
Длительность: 5:00
Год: 1973
Скачать MP3

Текст песни

आज जो मैं गीत आपको सुना रहा हु
वो सिर्फ गीत ही नहीं एक सपना था
जो मेरी पत्नी और मैंने मिलके देखा था
बदकिस्मती से वो सपना चूर चूर होगया

हम्म हम्म हम्म हो हो हो हो
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
हो तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नया कोई गुल खिलायेगी
नया कोई गुल खिलायेगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना
देखो ना तेरे मेरे मिलन की ये रैना

आ आं आ आ
नन्हां सा गुल खिलेगा अँगना
सूनी बइंयाँ सजेगी सजना
नन्हां सा गुल खिलेगा अँगना
सूनी बइंयाँ सजेगी सजना

जैसे खेले चंदा बादल में
खेलेगा वो तेरे आंचल में
चंदनिया गुनगुनायेगी
चंदनिया गुनगुनायेगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना देखो ना
देखो ना तेरे मेरे मिलन की ये रैना

तुझे थामे कई हाथों से
मिलूंगा मदभरी रातों से
तुझे थामे कई हाथों से
मिलूंगा मदभरी रातों से
जगा के अनसूनी सी धड़कन
बलमवा भर दूंगी तेरा मन
नई अदा से सतायेगी
नई अदा से सतायेगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना देखो ना
देखो ना तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नया कोई गुल खिलायेगी
नया कोई गुल खिलायेगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना
देखो ना तेरे मेरे मिलन की ये रैना