Mere Sapnon Ki Rani

Mere Sapnon Ki Rani

M. Srinivasan

Длительность: 5:06
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

हो ऐ है है हा हा
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, आ तू चली आ

प्यार की गलियाँ, बागों की कलियाँ
सब रंग रलियाँ पूछ रही हैं
प्यार की गलियाँ, बागों की कलियाँ
सब रंग रलियाँ पूछ रही हैं
गीत पनघट पे किस दिन गाएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ

फूल सी खिलके, पास आ दिल के
दूर से मिलके चैन न आये
फूल सी खिलके, पास आ दिल के
दूर से मिलके चैन न आये
और कब तक मुझे तड़पाएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ

क्या है भरोसा आशिक दिल का
और किसी पे ये आ जाए
क्या है भरोसा आशिक दिल का
और किसी पे ये आ जाए
आ गया तो बहुत पछताएगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, आ तू चली आ
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, आ तू चली आ
चली आ, तू चली आ
चली आ, आ तू चली आ चली आ, आ तू चली आ