Dil Tera Diwana Hai Sanam

Dil Tera Diwana Hai Sanam

Mohammed Rafi

Скачать MP3

Текст песни

बिजली गिराके आप ख़ुद बिजली से ड़र गए
हम सादगी पे आपकी लिल्लाह मर गए
हाए हाए हाए
दिल तेरा दीवाना है सनम
दिल तेरा दीवाना है सनम
जानते हो तुम
कुछ ना कहेंगे हम
जानते हो तुम
कुछ ना कहेंगे हम
मोहब्बत की कसम
मोहब्ब्त की कसम
मोहब्बत की कसम
मोहब्ब्त की कसम
ओ दिल तेरा दीवाना है सनम
दिल तेरा दीवाना है सनम
जानते हो तुम
कुछ ना कहेंगे हम
जानते हो तुम
कुछ ना कहेंगे हम
मोहब्बत की कसम
मोहब्ब्त की कसम
ओए मोहब्बत की कसम
मोहब्ब्त की कसम

प्यार के अलबेले ये हमसफ़र
चल देंगे ले जाएगा दिल जिधर
राह में खो जाएँगे आज तो
राह में खो जाएँगे आज तो
मंज़िल कहाँ है हमें क्या ख़बर
कुछ चाहत का असर
कुछ मौसम का असर
ओ दिल तेरा दीवाना है सनम
दिल तेरा दीवाना है सनम
जानते हो तुम
कुछ ना कहेंगे हम
ओ जानते हो तुम
कुछ ना कहेंगे हम
मोहब्बत की कसम
मोहब्ब्त की कसम
मोहब्बत की कसम
मोहब्ब्त की कसम

तेरी आँखों में जो सुरूर है
सारा इसी का तो कुसूर है
सैया अंजानी नगरी प्यार की
सैया अंजानी नगरी प्यार की
नादाँ ये दिल मेरा मजबूर है
जीवन में एक बार
खुद हो जाता है प्यार
दिल तेरा दीवाना है सनम
दिल तेरा दीवाना है सनम
जानते हो तुम
कुछ ना कहेंगे हम
ओ जानते हो तुम
कुछ ना कहेंगे हम
मोहब्बत की कसम
मोहब्ब्त की कसम

क्या कीजे कोई मन भा गया
दिल में हमारे वो समा गया
हँसके किसीने देखा एक बार
हँसके किसीने देखा एक बार
दिल की मुरादें कोई पा गया
साँसों में मीठी आग
होठों पे मीठा राग
दिल तेरा दीवाना है सनम
हो दिल तेरा दीवाना है सनम
जानते हो तुम
कुछ ना कहेंगे हम
जानते हो तुम
कुछ ना कहेंगे हम
मोहब्बत की कसम
मोहब्ब्त की कसम
मोहब्बत की कसम
मोहब्ब्त की कसम
ओए मोहब्बत की कसम
मोहब्ब्त की कसम
मोहब्बत की कसम
मोहब्ब्त की कसम