Notice: file_put_contents(): Write of 666 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/karaokeplus.ru/system/url_helper.php on line 265
Mohammed Rafi - Kal Raat Sapne Mein Aaye The | Скачать MP3 бесплатно
Kal Raat Sapne Mein Aaye The

Kal Raat Sapne Mein Aaye The

Mohammed Rafi

Альбом: Shararat
Длительность: 4:20
Год: 1971
Скачать MP3

Текст песни

सुनते हो एह
कल रात सपने में आये थे तुम
मेरे महबूब मेरे मेहबूब
कल रात सपने में आये थे तुम
मेरे महबूब मेरे मेहबूब

हा ये बात कब से छुपाए थे तुम
मेरे महबूब मेरे मेहबूब

सनम वो फ़साना मोहब्बत भरा
क्या क्या हुआ था बताना ज़रा
सनम वो फ़साना मोहब्बत भरा
क्या क्या हुआ था बताना ज़रा
रात भर दीप से दीप जलता रहा
हमसे नज़रें मिलाके फिर कहो क्या कहा
मेरे महबूब मेरे मेहबूब

कल रात सपने में आये थे तुम
मेरे महबूब मेरे मेहबूब

आह आ आ
वो भी कहो न जो कह न पाये
ओ मैंने ये देखा है के तुम लेके बरात आये
ये निराली अदा है मुलाकात की

लाज आये जो सोचु बात कल रात की
मेरे महबूब मेरे मेहबूब
कल रात सपने में आये थे तुम
मेरे महबूब मेरे मेहबूब

मिलन दो दिलो का बहारो पे हे
मेरी जा तुम्हारे इशारो पे है
मिलन दो दिलो का बहारो पे हे
मेरी जा तुम्हारे इशारो पे है
तुम मेरा रूप हो मेरा सिंगार हो
तुम मेरी ज़िन्दगी हो तुम मेरा प्यार हो
मेरे महबूब मेरे मेहबूब
कल रात सपने में आये थे तुम
ये बात कब से छुपाए थे तुम
मेरे महबूब मेरे मेहबूब
मेरे महबूब मेरे मेहबूब