Kaun Hai Jo Sapnon Mein Aaya

Kaun Hai Jo Sapnon Mein Aaya

Mohammed Rafi

Длительность: 5:34
Год: 1961
Скачать MP3

Текст песни

कौन है जो सपनो मे आया, कौन है जो दिल मे समाया
लो झुक गया आसमा भी इश्क़ मेरा रंग लाया
कौन है जो सपनो मे आया, कौन है जो दिल मे समाया
लो झुक गया आसमा भी इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया, आ आ आ, ओ प्रिया, आ आ आ

ज़िंदगी के हर इक मोड़ पे मै गीत गाता चला जा रहा हू
ज़िंदगी के हर इक मोड़ पे मै गीत गाता चला जा रहा हू
बेखुदी का ये आलम ना पूछो मंज़िलो से बढ़ा जा रहा हू
मंज़िलो से बढ़ा जा रहा हू
कौन है जो सपनो मे आया, कौन है जो दिल मे समाया
लो झुक गया आसमा भी इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया आ आ आ, ओ प्रिया आ आ आ

सज गयी आज सारी दिशाए, खुल गयी आज जन्नत की राहे
सज गयी आज सारी दिशाए, खुल गयी आज जन्नत की राहे
हुस्न जबसे मेरा हो गया है, मुझपे पड़ती है सबकी निगाहे
मुझपे पड़ती है सबकी निगाहे
कौन है जो सपनो मे आया, कौन है जो दिल मे समाया
लो झुक गया आसमा भी इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया आ आ आ, ओ प्रिया आ आ आ

जिस्म को मौत आती है लेकिन रूह को मौत आती नही है
जिस्म को मौत आती है लेकिन रूह को मौत आती नही है
इश्क़ रौशन है रौशन रहेगा, रौशनी इसकी जाती नही है
रौशनी इसकी जाती नही है
कौन है जो सपनो मे आया, कौन है जो दिल मे समाया
लो झुक गया आसमा भी इश्क़ मेरा रंग लाया
ओ प्रिया आ आ आ , ओ प्रिया आ आ आ
ओ प्रिया आ आ आ