Mera Yaar Bana Hain Dulha

Mera Yaar Bana Hain Dulha

Mohammed Rafi

Длительность: 3:49
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

मेरा यार बना है दूल्हा
और फूल खिले हैं दिल के
अरे मेरी भी शादी हो
जाये दुआ करो सब मिल के
मेरा यार बना है दूल्हा
और फूल खिले हैं दिल के
अरे मेरी भी शादी हो
जाये दुआ करो सब मिल के

आज की ख़ुशियाँ देख के
मेरा दिल भी ले अंगड़ाई
मेरे भी घर हो धूम
धड़ाका और बाजे शहनाई
मैं भी सेहरा बांध के
बैठु बिच भरी महफ़िल के
मेरा यार बना है दूल्हा
और फूल खिले हैं दिल के
अरे मेरी भी शादी हो
जाये दुआ करो सब मिल के भाई

ए मेरे मालिक मेरे
दाता मेरे पालनहार
ए मेरे मालिक मेरे
दाता मेरे पालनहार
यार को तूने दुल्हन दे दी
रह गया मै ही कुँवारा
मुझको भी मेरी बुलबुल
दे दे हाय
मैं भी हसु खिल खिल के
मेरा यार बना है दूल्हा
और फूल खिले हैं दिल के
अरे मेरी भी शादी हो
जाये दुआ करो सब मिल के

ए मेरे हमदम रहे
हमेशा तेरी सलामत जोड़ी
ए मेरे हमदम रहे
हमेशा तेरी सलामत जोड़ी
आज तेरे सेहरे ने भैया
मुझपे क़यामत तोड़ी
मेरी भी आँखों में
जागे ओ ओ
ख्वाब नयी मंजिल के
मेरा यार बना है दूल्हा
और फूल खिले हैं दिल के
अरे मेरी भी शादी हइ
जाये दुआ करो सब मिल के