Kaun Hai Jo Sapnon Mein Aaya
Mohammed Rafi
5:34मेरा यार बना है दूल्हा और फूल खिले हैं दिल के अरे मेरी भी शादी हो जाये दुआ करो सब मिल के मेरा यार बना है दूल्हा और फूल खिले हैं दिल के अरे मेरी भी शादी हो जाये दुआ करो सब मिल के आज की ख़ुशियाँ देख के मेरा दिल भी ले अंगड़ाई मेरे भी घर हो धूम धड़ाका और बाजे शहनाई मैं भी सेहरा बांध के बैठु बिच भरी महफ़िल के मेरा यार बना है दूल्हा और फूल खिले हैं दिल के अरे मेरी भी शादी हो जाये दुआ करो सब मिल के भाई ए मेरे मालिक मेरे दाता मेरे पालनहार ए मेरे मालिक मेरे दाता मेरे पालनहार यार को तूने दुल्हन दे दी रह गया मै ही कुँवारा मुझको भी मेरी बुलबुल दे दे हाय मैं भी हसु खिल खिल के मेरा यार बना है दूल्हा और फूल खिले हैं दिल के अरे मेरी भी शादी हो जाये दुआ करो सब मिल के ए मेरे हमदम रहे हमेशा तेरी सलामत जोड़ी ए मेरे हमदम रहे हमेशा तेरी सलामत जोड़ी आज तेरे सेहरे ने भैया मुझपे क़यामत तोड़ी मेरी भी आँखों में जागे ओ ओ ख्वाब नयी मंजिल के मेरा यार बना है दूल्हा और फूल खिले हैं दिल के अरे मेरी भी शादी हइ जाये दुआ करो सब मिल के