Patta Patta Buta Buta (From "Ek Nazar")

Patta Patta Buta Buta (From "Ek Nazar")

Mohammed Rafi

Длительность: 5:43
Год: 1972
Скачать MP3

Текст песни

पत्ता पत्ता बूटा बूटा
हाल हमारा जाने है पत्ता पत्ता
बूटा बूटा हाल हमारा जाने है
पत्ता पत्ता

जाने न जाने गुल ही न जाने
बाग तो सारा जाने है, पत्ता पत्ता बूटा बूटा
हाल हमारा जाने है पत्ता पत्ता

कोई किसी को चाहे, तो क्यूं गुनाह समझते हैं लोग
कोई किसी की खातिर, तरसे अगर तो हँसते हैं लोग
बेगाना आलम है सारा, यहाँ तो कोई हमारा
दर्द नहीं पहचाने है

पत्ता पत्ता बूटा बूटा
हाल हमारा जाने है पत्ता पत्ता

चाहत के गुल खिलेंगे, चलती रहे हज़ार आँधियाँ
हम तो किसी चमन में, बाँधेंगे प्यार का आशियाँ
ये दुनिया बिजली गिराए, ये दुनिया काँटे बिछाए
इश्क़ मगर कब माने है

पत्ता पत्ता बूटा बूटा
हाल हमारा जाने है पत्ता पत्ता

दिखलाएंगे जहाँ को, कुछ दिन जो ज़िन्दगानी है और
कैसे न हम मिलेंगे, हमने भी दिल में ठानी है और
अभी मतवाले दिलों की

मुहब्बत वाले दिलों की
बात कोई क्या जाने है, पत्ता पत्ता बूटा बूटा
हाल हमारा जाने है पत्ता पत्ता(हाल हमारा जाने है पत्ता पत्ता)

जाने न जाने गुल ही न जाने
बाग तो सारा जाने है
पत्ता पत्ता बूटा बूटा(पत्ता पत्ता बूटा बूटा)
हाल हमारा जाने है पत्ता पत्ता(हाल हमारा जाने है पत्ता पत्ता)