Taarif Karoon Kya Uski
Mohammed Rafi
5:27दुख हो या सुख जब सदा संग रहे ना कोई फिर दुख को अपनाईये के जाए तो दुख ना होए राही मनवा दुख की चिंता क्यूँ सताती है दुख तो अपना साथी है राही मनवा दुःख की चिंता क्यूँ सताती है दुख तो अपना साथी है सुख है एक छाँव ढलती आती है जाती है दुःख तो अपना साथी है राही मनवा दुख की चिंता क्यूँ सताती है दुख तो अपना साथी है दूर है मंज़िल दूर सही प्यार हमारा क्या कम है पग में काँटे लाख सही पर ये सहारा क्या कम है हमराह तेरे कोई अपना तो है हमराह तेरे कोई अपना तो है हो सुख है एक छाँव ढलती आती हैं जाती है दुख तो अपना साथी है राही मनवा दुख की चिंता क्यूँ सताती है दुख तो अपना साथी है दुख हो कोई तब जलते हैं पथ के दीप निगाहों में इतनी बड़ी इस दुनियाँ की लंबी अकेली राहों में हमराह तेरे कोई अपना तो है हमराह तेरे कोई अपना तो है हो सुख है एक छाँव ढलती आती हैं जाती है दुख तो अपना साथी है राही मनवा दुख की चिंता क्यूँ सताती है दुख तो अपना साथी है दुख तो अपना साथी है