Toote Huye Khwabon Ne

Toote Huye Khwabon Ne

Mohammed Rafi

Альбом: Madhumati
Длительность: 3:15
Год: 1958
Скачать MP3

Текст песни

टूटे हुए ख्वाबो ने
हमको ये सिखाया है
दिल ने दिल ने
जिसे पाया था
आँखों ने गवाया है
टूटे हुए ख्वाबो ने
हमको ये सिखाया है
दिल ने दिल ने
जिसे पाया था
आँखों ने गवाया है
टूटे हुए ख्वाबो ने

हम ढूँढते है उनको
जो मिल के नहीं मिलते
रूठे हैं ना जाने क्यों
मेहमां वो मेरे दिल के
मेहमां वो मेरे दिल के
क्या अपनी तमन्ना थी
क्या सामने आया है
दिल ने दिल ने
जिसे पाया था
आँखों ने गवाया है
टूटे हुए ख्वाबो ने
हमको ये सिखाया है
दिल ने दिल ने
जिसे पाया था
आँखों ने गवाया है
टूटे हुए ख्वाबो ने

लौट आई सदा मेरी
टकराके सितारों से
उजड़ी हुई दुनिया के
सुनसान किनारों से
सुनसान किनारों से
पर अब ये तड़पना भी
कुछ काम न आया है
दिल ने दिल ने
जिसे पाया था
आँखों ने गवाया है
टूटे हुए ख्वाबो ने