Ehsan Tera Hoga Mujh Par
Mohammed Rafi
3:27टूटे हुए ख्वाबो ने हमको ये सिखाया है दिल ने दिल ने जिसे पाया था आँखों ने गवाया है टूटे हुए ख्वाबो ने हमको ये सिखाया है दिल ने दिल ने जिसे पाया था आँखों ने गवाया है टूटे हुए ख्वाबो ने हम ढूँढते है उनको जो मिल के नहीं मिलते रूठे हैं ना जाने क्यों मेहमां वो मेरे दिल के मेहमां वो मेरे दिल के क्या अपनी तमन्ना थी क्या सामने आया है दिल ने दिल ने जिसे पाया था आँखों ने गवाया है टूटे हुए ख्वाबो ने हमको ये सिखाया है दिल ने दिल ने जिसे पाया था आँखों ने गवाया है टूटे हुए ख्वाबो ने लौट आई सदा मेरी टकराके सितारों से उजड़ी हुई दुनिया के सुनसान किनारों से सुनसान किनारों से पर अब ये तड़पना भी कुछ काम न आया है दिल ने दिल ने जिसे पाया था आँखों ने गवाया है टूटे हुए ख्वाबो ने