Yeh Shama To Jali

Yeh Shama To Jali

Mohammed Rafi

Альбом: Sunhare Gaane
Длительность: 4:12
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

ये शमा तो जली रौशनी के लिए
इस शामा से कहीं आग लग जाए तो
ये शमा क्या करे
ये शमा तो जली रौशनी के लिए
इस शामा से कहीं आग लग जाए तो
ये शमा क्या करे
ये हवा तो चली सांस ले हर कोई
घर किसी का उजड़ जाए आंधी में तो
ये हवा क्या करे

चल के पूरब से ठंडी हवा आ गयी
चल के पूरब से ठंडी हवा आ गयी
उठ के पर्वत से काली घटा छा गयी
ये घटा तो उठि प्यास सबकी बुझि
आशियाँ पे किसी के गिरीं बिजलियां तो
ये घाटा क्या करे
ये शमा तो जली रौशनी के लिए
ओ ओ हो ओ हो हो

पूछता हूँ मैं सबसे कोई दे जवाब
पूछता हूँ मैं सबसे कोई दे जवाब
नाखुदा की भला क्या खता है जनाब
नाखुदा ले के साहिल के जानिब चला
डूब जाए सफीना जो मंझधार में तो
नाखुदा क्या करे
ये शमा तो जली रौशनी के लिए

वो जो उलझन सी तेरे ख्यालों में है
वो जो उलझन सी तेरे ख्यालों में है
वो इशारा भी मेरे सवालों में है
ये निगाह तो मिली देखने के लिए
पर कहीं ये नज़र धोखा खा जाए तो तो
ये निगाह क्या करे
ये शमा तो जली रौशनी के लिए
इस शमा से कहीं आग लग जाए तो
ये शमा क्या करे
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म