Mujhe Ishq Hai Tujhi Se

Mujhe Ishq Hai Tujhi Se

Mohd Rafi

Альбом: Ummeed
Длительность: 3:23
Год: 1941
Скачать MP3

Текст песни

मुझे इश्क है तुझी से
मेरी जान ए ज़िन्दगानी
तेरे पास मेरा दिल है
मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क है तुझी से
मेरी जान-ए-ज़िन्दगानी
तेरे पास मेरा दिल है
मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क है तुझी से

मेरी ज़िन्दगी में तू है
मेरे पास क्या कमी है
जिसे ग़म नहीं खिज़ा का
वो बहार तूने दी है
मेरी ज़िन्दगी में तू है
मेरे पास क्या कमी है
जिसे ग़म नहीं खिज़ा का
वो बहार तूने दी है
मेरे हाल पर हुई है
तेरी ख़ास महरबानी
तेरे पास मेरा दिल है
मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क है तुझी से

तेरे हुस्न ने दिखाई
मुझे बेखुदी की राहें
ये हसीन लब नशीले
ये झुकी झुकी निगाहें
तेरे हुस्न ने दिखाई
मुझे बेखुदी की राहें
ये हसीन लब नशीले
ये झुकी झुकी निगाहे
तेरी ज़ुल्फ़ से उठी है
ये घटाओं की जवानी
तेरे पास मेरा दिल है
मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क है तुझी से

न मुझे गम-ए-मुकद्दर
न मुझे गम-ए-ज़माना
तेरे दम से है सलामत
मेरे दिल का आशियाना
न मुझे गम-ए-मुकद्दर
न मुझे गम-ए-ज़माना
तेरे दम से है सलामत
मेरे दिल का आशियाना
रहे उम्र भर जुबां पर
तेरे प्यार की कहानी
तेरे पास मेरा दिल है
मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क है तुझी से
मेरी जान-ए-ज़िन्दगानी
तेरे पास मेरा दिल है
मेरे प्यार की निशानी
मुझे इश्क है तुझी से