Tabah

Tabah

Mohit Chauhan, Sajid-Wajid, & Kausar Munir

Альбом: Heropanti
Длительность: 5:20
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

क्यों मुझसे खफा तू है मेरे ख़ुदा
दीवाने से तेरे क्या हो गयी खता हा
जो हो गया जुदा
जो हो गया जुदा
हो जाऊँगा तबाह
हो जाऊँगा तबाह
हो जाऊँगा तबाह
क्यों मुझसे खफा तू है मेरे ख़ुदा
दीवाने से तेरे क्या हो गयी खता हा

क्यों तेरे बिन रहता है दिन
मुझसे यूँ रूठा हुआ
क्यूँ सारी रात मुझको ये चाँद
लगता है टूटा हुआ
न मेरी ये ज़मीन न मेरा आसमान
दीवाने से तेरे क्या हो गयी खता हा

सुलगि हुयी साँसे मेरी
मांगे जो तुझसे हवा
दीदार दे या वार दे
देदे न दिल को दवा
न तुझसे मिला न तुझसे मिटा
दीवाने से तेरे क्या हो गयी खता हा
जो हो गया जुदा
जो हो गया जुदा
हो जाउंगा तबाह
हो जाउंगा तबाह हा