Kabhi Kabhi Mere Dil Mein - Solo By Mukesh
Mukesh
4:46चाहे आज मुझे ना पसंद करो चाहे द्वार ह्रदय के बंद करो आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा चाहे आज मुझे ना पसंद करो चाहे द्वार ह्रदय के बंद करो आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा बचपन के प्यार की मिटटी नहीं निशानी बचपन के प्यार की मिटटी नहीं निशानी कितना भी मिटाना चाहे इसे जवानी जहाँ याद मेरी सोई हो जहाँ याद मेरी सोई हो दूजा ना और कोई हो कोई दिल का तुम्हारे ऐसा भी कोना होगा आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा मैं क्या से क्या बन गया तुम्हारे कारण मैं क्या से क्या बन गया तुम्हारे कारण ऑरो की तरह मेरा प्यार नही साधारण ना समझो इसे दिखवा ना समझो इसे दिखवा है यह मेरे प्यार का दावा मेरे हंसने पेह हँसाना रोने पे रोना होगा आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा चाहे आज मुझे ना पसंद करो चाहे द्वार ह्रदय के बंद करो आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा आखिर में तुम्हे मेरा ही होना होगा