Jo Pyar Tum Ne

Jo Pyar Tum Ne

Mukesh

Длительность: 4:23
Год: 2000
Скачать MP3

Текст песни

जो प्यार तूने मुझको दिया था
वो प्यार तेरा में लौटा रहा हूँ
अब कोई तुझको शिकवा न होगा
तेरी ज़िन्दगी से चला जारहा हूँ
जो प्यार तूने मुझको दिया था
वो प्यार तेरा में लौटा रहा हूँ

हमको खबर भी होने नहीं दी
किस मोड़ पर ला के दिल तूने तोड़ा
अपना बनाना रहा दूर तूने
औरों के हो जाएं ऐसा न छोड़ा
औरों के हो जाएं ऐसा न छोड़ा
तेरी जफ़ा का चर्चा ही कैसा
अपनी वफ़ा पर में शर्मा रहा हूँ
जो प्यार तूने मुझको दिया था
वो प्यार तेरा में लौटा रहा हूँ

पीछे न अब कोई आएगा तेरे
अब कोई न तुझको आवाज़ देगा
मुड़कर किसे देखता है मेरे दिल
तेरा कौन है जो तुझे रोक लेगा
तेरा कौन है जो तुझे रोक लेगा
उनको मुबारक़ ज़माने की खुशियां
मिटना है मुझको मिटा जा रहा हूँ
तेरी ज़िन्दगी से चला जा रह हूँ
तेरी ज़िन्दगी से चला जा रह हूँ
तेरी ज़िन्दगी से चला जा रह हूँ