Waqt Karta Jo Wafa Aap Hamare Hote
Mukesh
4:53मैं तो एक ख्वाब हूँ इस ख्वाब से तू प्यार ना कर मैं तो एक ख्वाब हूँ इस ख्वाब से तू प्यार ना कर प्यार हो जाए तो फिर प्यार का इजहार ना कर मैं तो एक ख्वाब हूँ ये हवाएं कभी चुपचाप चली जायेंगी लौट के फिर कभी गुलशन में नहीं आयेंगी अपने हाथों में हवाओं को गरिफ्तार न कर अपने हाथों में हवाओं को गरिफ्तार न कर मैं तो एक ख्वाब हूँ तेरे दिल में है मोहब्बत के भड़कते शोले अपने सीने में छुपा ले ये धड़कते शोले इस तरह प्यार को रुसवा सर-ए-बाज़ार न कर इस तरह प्यार को रुसवा सर-ए-बाज़ार न कर मैं तो एक ख्वाब हूँ शाख से टूट के गूंचे भी कहीं खिलते हैं रात और दिन भी ज़माने में कहीं मिलते हैं भूल जा, जाने दे, तकदीर से, तकरार न कर भूल जा, जाने दे, तकदीर से, तकरार न कर मैं तो एक ख्वाब हूँ इस ख्वाब से तू प्यार ना कर मैं तो एक ख्वाब हूँ