Aap Jaisa Koi (From "Qurbani") (Feat. Feroz Khan)
Nazia Hassan
4:10आँखे मिलाने वाले दिल को चुराने वाले मुझको भुलाना नहीं मन को सजाने वाले जीवन में आने वाले जीवन से जाना नहीं मैं जवान मैं हसीन मेरे पास क्या नहीं हो हो हो हो आँखे मिलाने वाले दिल को चुराने वाले मुझको भुलाना नहीं हो हो हो हो एक ही नज़र से कैसे दिल में बसे तुम एसे बंधन हो जैसे क़ड़ीं हीरे मोती और पैसे पैसे कंकड़ पत्थर हो जैसे जैसे प्यार यह इतना अज़ीम जनम जनम का साजन तेरा मेरा यह साथ दिल को पोहचाई तेरी निगाहों ने आर हो हो हो हो आँखे मिलाने वाले दिल को चुराने वाले मुझको भुलाना नहीं हो हो हो हो तुम सा ना है अब कोई मुझ को मिले अब जो भी तुम्हारा ना हो रक़ीब ताज या तख्त या शाही दुनिया की हर खुदाई प्यार का क्या हो हरीफ चाहत से तेरी जीवन है मेरा हसीन तुम ना मेरे पास हो तो में कुछ भी नहीं हो हो हो हो आँखे मिलाने वाले दिल को चुराने वाले मुझको भुलाना नहीं मन को सजाने वाले जीवन में आने वाले जीवन से जाना नहीं मैं जवान मैं हसीन मेरे पास क्या नहीं हो हो हो हो आँखे मिलाने वाले दिल को चुराने वाले मुझको भुलाना नहीं हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो