Aankhen Milaney Waaley

Aankhen Milaney Waaley

Nazia Hassan

Альбом: Young Tarang
Длительность: 3:35
Год: 1984
Скачать MP3

Текст песни

आँखे मिलाने वाले
दिल को चुराने वाले
मुझको भुलाना नहीं
मन को सजाने वाले
जीवन में आने वाले
जीवन से जाना नहीं
मैं जवान
मैं हसीन
मेरे पास
क्या नहीं
हो हो हो हो
आँखे मिलाने वाले
दिल को चुराने वाले
मुझको भुलाना नहीं

हो हो हो हो

एक ही नज़र से कैसे
दिल में बसे तुम एसे
बंधन हो जैसे क़ड़ीं
हीरे मोती और पैसे पैसे
कंकड़ पत्थर हो जैसे जैसे
प्यार यह इतना अज़ीम
जनम जनम का साजन
तेरा मेरा यह साथ
दिल को पोहचाई
तेरी निगाहों ने आर
हो हो हो हो
आँखे मिलाने वाले
दिल को चुराने वाले
मुझको भुलाना नहीं

हो हो हो हो

तुम सा ना है अब कोई
मुझ को मिले अब जो भी
तुम्हारा ना हो रक़ीब
ताज या तख्त या शाही
दुनिया की हर खुदाई
प्यार का क्या हो हरीफ
चाहत से तेरी
जीवन है मेरा हसीन

तुम ना मेरे पास हो तो
में कुछ भी नहीं
हो हो हो हो

आँखे मिलाने वाले
दिल को चुराने वाले
मुझको भुलाना नहीं

मन को सजाने वाले
जीवन में आने वाले
जीवन से जाना नहीं
मैं जवान
मैं हसीन
मेरे पास
क्या नहीं
हो हो हो हो
आँखे मिलाने वाले
दिल को चुराने वाले
मुझको भुलाना नहीं

हो हो हो हो

हो हो हो हो

हो हो हो हो

हो हो हो हो

हो हो हो हो