Matlab Ke Hain Rishtey Natey (From "Khandaan")

Matlab Ke Hain Rishtey Natey (From "Khandaan")

Nitin Mukesh

Длительность: 6:29
Год: 1979
Скачать MP3

Текст песни

मतलब का है प्यार लोगों
मतलब का है प्यार
मतलब का है प्यार लोगों
मतलब का है प्यार
मतलब के हैं रिश्ते नाते
मतलब के हैं रिश्ते नाते
मतलब के सब यार हो
मतलब का है प्यार लोगों
मतलब का है प्यार

इक ठोकर में सारे सपने
तोड़ के चल देते हैं अपने
जब कोई मजबूर सा जीवन
तन्हाई में लगे तड़पने
हंसता है संसार हो
मतलब का है प्यार लोगों
मतलब का है प्यार

डाली फूल खिलाना जाने
फूल उसे तड़पाना जाने
ये वो कड़वा सच है जिसको
हर अपना बेगाना जाने
कहना है बेकार हो
मतलब का है प्यार लोगों
मतलब का है प्यार

गम का बोझ उठा कर जीना
पग पग ठोकर खा कर जीना
हर पल बढ़ते अंधियारों में
आस के दीप जला कर जीना
कितना है दुश्वार हो
मतलब का है प्यार लोगों
मतलब का है प्यार

लुट जाए जब प्यार की ज्योति
आंखें रह जाती हैं रोती
ढूंढ रहे हैं किसका दामन
ये आंसू ये भीगे मोती
कोई नहीं गमखार हो
मतलब का है प्यार लोगों
मतलब का है प्यार

आंखों में बेगानापन है
सोई धड़कन पत्थर मन है
वो क्या देंगे प्यार किसी को
जिन लोगों का सब कुछ धन है
आशा है बेकार हो
मतलब का है प्यार लोगों
मतलब का है प्यार