Is Jahan Ki Nahi Hai
Lata Mangeshkar
5:50मतलब का है प्यार लोगों मतलब का है प्यार मतलब का है प्यार लोगों मतलब का है प्यार मतलब के हैं रिश्ते नाते मतलब के हैं रिश्ते नाते मतलब के सब यार हो मतलब का है प्यार लोगों मतलब का है प्यार इक ठोकर में सारे सपने तोड़ के चल देते हैं अपने जब कोई मजबूर सा जीवन तन्हाई में लगे तड़पने हंसता है संसार हो मतलब का है प्यार लोगों मतलब का है प्यार डाली फूल खिलाना जाने फूल उसे तड़पाना जाने ये वो कड़वा सच है जिसको हर अपना बेगाना जाने कहना है बेकार हो मतलब का है प्यार लोगों मतलब का है प्यार गम का बोझ उठा कर जीना पग पग ठोकर खा कर जीना हर पल बढ़ते अंधियारों में आस के दीप जला कर जीना कितना है दुश्वार हो मतलब का है प्यार लोगों मतलब का है प्यार लुट जाए जब प्यार की ज्योति आंखें रह जाती हैं रोती ढूंढ रहे हैं किसका दामन ये आंसू ये भीगे मोती कोई नहीं गमखार हो मतलब का है प्यार लोगों मतलब का है प्यार आंखों में बेगानापन है सोई धड़कन पत्थर मन है वो क्या देंगे प्यार किसी को जिन लोगों का सब कुछ धन है आशा है बेकार हो मतलब का है प्यार लोगों मतलब का है प्यार