Samay Bada Balwan Hai

Samay Bada Balwan Hai

Nitin Mukesh

Альбом: Ghar Parivaar
Длительность: 7:20
Год: 1990
Скачать MP3

Текст песни

समय का उड़ता पंछी जिसको
साथ उड़ा ले जाए
वह दुनिया से जाने वाला
लौट के फिर ना आए रे भैया
लौट के फिर ना आए

समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान
समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान
समय के आगे हम तो क्या हैं
समय के आगे हम तो क्या हैं
झुक जाए भगवान रे भैया
समय बड़ा बलवान
समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान
समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान

इस दुनिया में समय ने भैया
इस दुनिया में समय ने भैया
राम को भी ना छोड़ा
राम को भी ना छोड़ा
राजसिंहासन छीन के
उनका वन से नाता जोड़ा
वन से नाता जोड़ा
ये संजोग वियोग यहां है
खेल समय का सारा
जीना पड़े हमें चाहे बिछड़े प्राणों से कोई प्यारा
प्राणों से कोई प्यारा
जो हर हाल में
जो हर हाल में हंसकर जी ले
सुखी वो ही इंसान रे भैया
समय बड़ा बलवान
समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान

समय के चक्कर से जीवन में
समय के चक्कर से जीवन में
कोई नहीं बच पाया
कोई नहीं बच पाया
चांद और सूरज को भी ग्रस ले
समय की काली छाया
समय की काली छाया
समय ने मति मारी तो
कैकेयी ने वो आग लगाई
जली अयोध्या राम से बिछड़ा भरत जैसा भाई
भरत जैसा भाई
समय की आंधी
समय की आंधी में उड़ जाए
तिनके सा इंसान रे भैया
समय बड़ा बलवान
समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान

देखो कैसे समय दिखाए
देखो कैसे समय दिखाए
सुख दुख के ये मेले
सुख दुख के ये मेले
हमको बनाके देखो खिलौना
खेल ये क्या क्या खेले
खेल ये क्या क्या खेले
सब कुछ दे के सब कुछ छीने
कुछ भी हाथ ना आए
रो रो के मर जाए कोई
समय तरस ना खाए
समय तरस ना खाए
छीन ले किसके
छीन ले किसके दिल से
कभी ये दीन धर्म ईमान रे भैया
समय बड़ा बलवान
समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान

दरदर भटके नल दमयंती
दरदर भटके नल दमयंती
छोड़ के महलकारी
छोड़ के महलकारी
राजा हरिश्चंद्र जैसा दानी
बन जाता है भिखारी
बन जाता है भिखारी
हंसता घर परिवार किसी का
देखो ये कैसे लूटे
समय यहां रूठे जिससे तक़दीर भी उसे रूठे
तक़दीर भी उसे रूठे
किसी के रोके
किसी के रोके रुके कभी ना
समय का तूफान रे भैया
समय बड़ा बलवान
समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान
समय के आगे हम तो क्या हैं
झुक जाए भगवान रे भैया
समय बड़ा बलवान
समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान
समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान