Zindagi Ek Dard Hai

Zindagi Ek Dard Hai

Nitin Mukesh

Длительность: 4:31
Год: 1987
Скачать MP3

Текст песни

ज़िंदगी एक दर्द हैं इससे दवा का काम ले
ज़िंदगी एक दर्द हैं इससे दवा का काम ले
हसके अपने सर पे दुनिया भर के तू इलज़ाम ले
ज़िंदगी एक दर्द हैं इससे दवा का काम ले
हसके अपने सर पे दुनिया भर के तू इलज़ाम ले
ज़िंदगी एक दर्द हैं

एक घुलशन हैं ये दुनिया ये ज़मी ये आसमान
एक घुलशन हैं ये दुनिया ये ज़मी ये आसमान
फूल चुनकर लोग काँटे फेंक देते हैं यहाँ
फूल से बेहतर हैं वो काँटा जो दामन थाम ले
फूल से बेहतर हैं वो काँटा जो दामन थाम ले
हसके अपने सर पे दुनिया भर के तू इलज़ाम ले
ज़िंदगी एक दर्द हैं

इस जहाँ में क्या नहीं इंसान को करना पड़ा
इस जहाँ में क्या नहीं इंसान को करना पड़ा
जिस्म जी से जुड़ा इस जान को करना पड़ा
वक़्त ना आए किसी पर ये खुदा का नाम ले
वक़्त ना आए किसी पर ये खुदा का नाम ले
हसके अपने सर पे दुनिया भर के तू इलज़ाम ले
ज़िंदगी एक दर्द हैं इससे दवा का काम ले
हसके अपने सर पे दुनिया भर के तू इलज़ाम ले
ज़िंदगी एक दर्द हैं