Zindagi Ki Na Toote Ladi
Nitin Mukesh & Sadhana Sargam
6:44ज़िंदगी एक दर्द हैं इससे दवा का काम ले ज़िंदगी एक दर्द हैं इससे दवा का काम ले हसके अपने सर पे दुनिया भर के तू इलज़ाम ले ज़िंदगी एक दर्द हैं इससे दवा का काम ले हसके अपने सर पे दुनिया भर के तू इलज़ाम ले ज़िंदगी एक दर्द हैं एक घुलशन हैं ये दुनिया ये ज़मी ये आसमान एक घुलशन हैं ये दुनिया ये ज़मी ये आसमान फूल चुनकर लोग काँटे फेंक देते हैं यहाँ फूल से बेहतर हैं वो काँटा जो दामन थाम ले फूल से बेहतर हैं वो काँटा जो दामन थाम ले हसके अपने सर पे दुनिया भर के तू इलज़ाम ले ज़िंदगी एक दर्द हैं इस जहाँ में क्या नहीं इंसान को करना पड़ा इस जहाँ में क्या नहीं इंसान को करना पड़ा जिस्म जी से जुड़ा इस जान को करना पड़ा वक़्त ना आए किसी पर ये खुदा का नाम ले वक़्त ना आए किसी पर ये खुदा का नाम ले हसके अपने सर पे दुनिया भर के तू इलज़ाम ले ज़िंदगी एक दर्द हैं इससे दवा का काम ले हसके अपने सर पे दुनिया भर के तू इलज़ाम ले ज़िंदगी एक दर्द हैं