Chahun Main Ya Naa
Palak Muchhal
पाँव रूके यही यूँ जैसे सफर नहीं हो कैसे चलाएं उनको दे सलाह छाँव तले ज़मीन क्यूँ रोती है धूप ही को मिल जाए तो कहे वो ना जला आखिरी बार देख लूं यार देख लूं यार आखिरी बार आखिरी बार देख लूं यार देख लूं यार आखिरी बार कल में जो था वो छोडने की है तैयारी में कैसे सहे पहली दफा लफ्जों ने दम तोड़ा छूकर भी ये ज़िंदा मरे हाथों में हाथ लिए आ इक बार चलें आखिरी बार देख लूं यार देख लूं यार हाँ आखिरी बार आखिरी बार देख लूं यार देख लूं यार हाँ आखिरी बार पाँव रूके यूँ जैसे सफर नहीं हो कैसे चलाएं उनको दे सलाह छाँव तले ज़मीन क्यूँ रोती है धूप ही को मिल जाए तो कहे वो ना जला आखिरी बार देख लूं यार देख लूं यार आखिरी बार आखिरी बार देख लूं यार देख लूं यार आखिरी बार हवावां तेरियां हवावां (हवावां तेरियां हवावां) उड़ के मैं आवां, तेरी गली (उड़ के मैं आवां, तेरी गली) चावां फिर तू जुदा ना (चावां फिर तू जुदा ना) दिल दिया रावां (दिल दिया रावां) हूण कदी (हूण कदी)