Intehaan (From "Bebaakee")

Intehaan (From "Bebaakee")

Gaurav Dagaonkar & Gaurav Guleria

Длительность: 3:51
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

ह्म्म्म ह्म्म्म हो हो हो ह्म्म्म ह्म्म्म हो हो हो ह्म्म्म ह्म्म्म
तुझे देखता हू तो लगता है जैसे
मुझको खुदा मिल गया

तुझे देखता हू तो लगता है जैसे
मुझको खुदा मिल गया
धड़कन को मेरी अब ज़िंदगी का
जैसे पता मिल गया
चल तो रहा था
मैं गुमशुदा से
अब रास्ता मिल गया
इंतेहाँ इंतेहाँ
मेरे प्यार की तू इंतेहाँ
इंतेहाँ इंतेहाँ
मेरे प्यार की तू इंतेहाँ
ह्म्म्म ह्म्म्म हो हो हो ह्म्म्म ह्म्म्म हो हो हो ह्म्म्म ह्म्म्म

चाहूं तुझे मैं किस कदर
शायद मुझे भी नही पता

चाहूं तुझे मैं किस कदर
शायद मुझे भी नही पता
मेरा जुनून अब सिर्फ़ तू इसमे
मेरी भी नही ख़ता
लेकर स्याही मैं प्यार की
लिखू तुझे १०० दफ़ा
इंतेहाँ इंतेहाँ
मेरे प्यार की तू इंतेहाँ
इंतेहाँ इंतेहाँ
मेरे प्यार की तू इंतेहाँ
इंतेहाँ
वो ऊ
इंतेहाँ
वो ऊ
इंतेहाँ
वो ऊ
इंतेहाँ
वो ऊ