Tu Chale Toh

Tu Chale Toh

Papon

Альбом: Qarib Qarib Singlle
Длительность: 3:34
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

आसमाँ पे ज़िंदा मैं इक परिंदा मैं
चल चलूँ जहाँ तू कहे
रास्तों पे तेरा ही बनके हमराही
चल चलूँ जहाँ तू कहे झू रा तारा रा
आसमाँ पे ज़िंदा मैं इक परिंदा मैं
चल चलूँ जहाँ तू कहे
छोटे से बहाने पे इक बुलावे पे
चल चलूँ जहाँ तू कहे
साथ में जो बहे किनारे मिलेंगे कभी
साथ में सिलसिले बढ़ा ले
अगर तो क्या हो ग़म फिर
तू चले तो होश खो के चल दूँ मैं भी खुमार में
तू चले तो आओ आओ चले तो
तू चले तो ख्वाब जैसे मंज़र हो इंतज़ार में
तू चले तो मिलेंगे जीने के बहाने सौ

जाना है कहाँ जी क्यूँ हो परेशाँ जी
सोचेंगे सफ़र में ही हम
नाम की है मंज़िल होना हो ये हासिल
देखेंगे सफ़र में ही हम
तो भला क्या गिला की देर से तू क्यूँ मिला
राह पर हमसफ़र
जो बनके चले तो क्या हो ग़म फिर
तू चले तो होश खो के चल दूँ मैं भी खुमार में
तू चले तो आओ आओ चले तो तू चले तो
तू चले तो ख्वाब जैसे मंज़र हो इंतज़ार में
तू चले तो मिलेंगे जीने के बहाने सौ
यूँ तो हूँ मुसाफिर मैं तेरी खातिर मैं
चल चलूँ जहाँ तू कहे
रास्तों पे तेरा ही बनके हमराही
चल चलूँ जहाँ तू कहे
जहाँ तू कहे