Mehbooba Mehbooba (From "Sholay")
Rahul Dev Burman
3:55कु कु रू कु कु रू कु हो हो होय जाना ओ मेरी जाना अरे मैं हूँ तेरे ख्वाबों का राजा अरे लैला ओ मेरी लैला अरे आ जा मेरी बाहों में आ जा जाना ओ मेरी जाना अरे मैं हूँ तेरे ख्वाबों का राजा अरे लैला ओ मेरी लैला अरे आ जा मेरी बाहों में आ जा नाज़नीं गुलबदन आँखें हैं मयखाना देख तो प्यार से ऐसा क्या तड़पाना नाज़नीं गुलबदन आँखें हैं मयखाना देख तो प्यार से ऐसा क्या तड़पाना अरे हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो जाना ओ मेरी जाना अरे मैं हूँ तेरे ख्वाबों का राजा अरे लैला ओ मेरी लैला अरे आ जा मेरी बाहों में आ जा झूम के आ ज़रा पहलू में दिलजानी बीते ही जाए न तन्हा ये जवानी झूम के आ ज़रा पहलू में दिलजानी बीते ही जाए न तन्हा ये जवानी आ आ आ आ आ आ जाना ओ मेरी जाना अरे मैं हूँ तेरे ख्वाबों का राजा अरे लैला ओ मेरी लैला अरे आ जा मेरी बाहों में आ जा कु कु रू कु कु रू कु उह हु उह हु हु हु हु ए बाबा कु कु रू कू और भी ग़ुस्से में खिले तू हसीना सोच ले मेरे बिना तेरा क्या है जीना बाबा और भी ग़ुस्से में खिले तू हसीना सोच ले मेरे बिना तेरा क्या है जीना बाबा ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो ओ हो जाना ओ मेरी जाना अरे मैं हूँ तेरे ख्वाबों का राजा अरे लैला ओ मेरी लैला अरे आ जा मेरी बाहों में आ जा जाना ओ मेरी जाना अरे मैं हूँ तेरे ख्वाबों का राजा अरे लैला ओ मेरी लैला अरे आ जा मेरी बाहों में आ जा