Ek Pyar Ka Nagma Hai - Rahul Jain

Ek Pyar Ka Nagma Hai - Rahul Jain

Rahul Jain

Длительность: 2:59
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

याद है मुझको तूने कहा था
तुमसे नहीं रुठेंगे कभी
दिल की तरह से आज मिले हैं
कैसे भला छूटेंगे कभी
तेरी बाहों में बीते हर शाम
बेवफ़ा ये भी क्या याद नहीं
क्या हुआ तेरा वादा वो क़सम वो इरादा
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन जिन्दगी का आखिरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा

ओ कहने वाले मुझको फ़रेबी
कौन फ़रेबी है ये बता
वो जिसने गम लिया प्यार की खातिर
या जिसने प्यार को बेच दिया
नशा दौलत का ऐसा भी क्या
के तुझे कुछ भी याद नहीं
क्या हुआ तेरा वादा वो क़सम वो इरादा
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें
वो दिन जिन्दगी का आखिरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा