Do Dil Mil Rahe Hain Cover By Rahul Jain
Rahul Jain
2:52याद है मुझको तूने कहा था तुमसे नहीं रुठेंगे कभी दिल की तरह से आज मिले हैं कैसे भला छूटेंगे कभी तेरी बाहों में बीते हर शाम बेवफ़ा ये भी क्या याद नहीं क्या हुआ तेरा वादा वो क़सम वो इरादा भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें वो दिन जिन्दगी का आखिरी दिन होगा क्या हुआ तेरा वादा ओ कहने वाले मुझको फ़रेबी कौन फ़रेबी है ये बता वो जिसने गम लिया प्यार की खातिर या जिसने प्यार को बेच दिया नशा दौलत का ऐसा भी क्या के तुझे कुछ भी याद नहीं क्या हुआ तेरा वादा वो क़सम वो इरादा भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें वो दिन जिन्दगी का आखिरी दिन होगा क्या हुआ तेरा वादा