Chupana Bhi Nahi Aata (Unplugged Version)
Rahul Jain
बोलो न क्यों ये चाँद सितारे तकते हैं यूँ मुखड़े को तुम्हारे बोलो न क्यों ये चाँद सितारे तकते हैं यूँ मुखड़े को तुम्हारे छूके बदन को हवा क्यों महकी रात भी है क्यों बहकी बहकी मेरे सवालों का जवाब दो, दो ना मेरे रंग में रंगने वाली परी हो या हो परियों की रानी या हो मेरी प्रेम कहानी हो क्यों हो तुम शरमाई हुई सी लगती हो कुछ घबराई हुई सी हो क्यों हो तुम शरमाई हुई सी लगती हो कुछ घबराई हुई सी ढलका हुआ सा आँचल क्यों है ये मेरे दिल में हलचल क्यों है मेरे सवालों का जवाब दो, दो ना.. मेरे रंग में रंगने वाली परी हो या हो परियों की रानी या हो मेरी प्रेम कहानी