Chingari Koi Bhadke
Raj Vardhan Joshi
5:46मैं तो एक ख्वाब हूँ इस ख्वाब से तू प्यार ना कर मैं तो एक ख्वाब हूँ इस ख्वाब से तू प्यार ना कर प्यार हो जाये तोह फिर प्यार का इजहार ना कर मैं तो एक ख्वाब हूँ यह हवाये कभी चुपचाप चली जाएँगी लौट के फिर कभी गुलशन में नहीं आएँगी अपने हाथों में हवाओं को गिरफ्तार न कर अपने हाथों में हवाओं को गिरफ्तार न कर मैं तो एक ख्वाब हूँ तेरे दिल में है मोहब्बत के भड़कते शोले अपने सीने में छुपा ले यह धडकते शोले इस तरह प्यार को रुसवा सर-ए-बाजार ना कर इस तरह प्यार को रुसवा सर-ए-बाजार ना कर मैं तो एक ख्वाब हूँ शाख से टूट के गुन्चे भी कही खिलते है रात और दिन भी ज़माने में कही मिलते है भूल जा जाने दे तकदीर से तकरार ना कर भूल जा जाने दे तकदीर से तकरार ना कर मैं तो एक ख्वाब हूँ इस ख्वाब से तू प्यार ना कर प्यार हो जाये तोह फिर प्यार का इजहार ना कर मैं तो एक ख्वाब हूँ