Main To Ek Khwab Hoon

Main To Ek Khwab Hoon

Raj Vardhan Joshi

Длительность: 4:40
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

मैं तो एक ख्वाब हूँ
इस ख्वाब से तू प्यार ना कर
मैं तो एक ख्वाब हूँ
इस ख्वाब से तू प्यार ना कर
प्यार हो जाये तोह फिर
प्यार का इजहार ना कर
मैं तो एक ख्वाब हूँ

यह हवाये कभी
चुपचाप चली जाएँगी
लौट के फिर कभी
गुलशन में नहीं आएँगी
अपने हाथों में
हवाओं को गिरफ्तार न कर
अपने हाथों में
हवाओं को गिरफ्तार न कर
मैं तो एक ख्वाब हूँ

तेरे दिल में है मोहब्बत
के भड़कते शोले
अपने सीने में छुपा ले
यह धडकते शोले
इस तरह प्यार को रुसवा
सर-ए-बाजार ना कर
इस तरह प्यार को रुसवा
सर-ए-बाजार ना कर
मैं तो एक ख्वाब हूँ

शाख से टूट के
गुन्चे भी कही खिलते है
रात और दिन भी
ज़माने में कही मिलते है
भूल जा जाने दे तकदीर
से तकरार ना कर
भूल जा जाने दे तकदीर
से तकरार ना कर
मैं तो एक ख्वाब हूँ
इस ख्वाब से तू प्यार ना कर
प्यार हो जाये तोह फिर
प्यार का इजहार ना कर
मैं तो एक ख्वाब हूँ