Maula Maula
Kunal Ganjawala | Richa Sharma
4:05इश्क़ जब एक तरफ़ हो तो सज़ा देता है इश्क़ जब एक तरफ़ हो तो सज़ा देता है इश्क़ जब दोनों तरफ़ हो तो मज़ा देता है इश्क़ जब एक तरफ़ हो तो सज़ा देता है इश्क़ जब दोनों तरफ़ हो तो मज़ा देता है इश्क़ जब एक तरफ़ हो... आँख मिलती है जहाँ, पल में तड़प जाता है दिल तो दीवाना है, ये धक से धड़क जाता है इश्क़ करते हैं सभी, फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है कोई ख़ामोश रहे, कोई बता देता है कोई ख़ामोश रहे, कोई बता देता है इश्क़ जब दोनों तरफ़ हो तो मज़ा देता है इश्क़ जब एक तरफ़ हो तो सज़ा देता है इश्क़ जब दोनों तरफ़ हो तो मज़ा देता है इश्क़ जब एक तरफ़ हो... इश्क़ के रूप कई, इश्क़ के हैं रंग बड़े तीर नज़रों से चले आके कलेजे में गड़े इश्क़ है खेल यहाँ, यार, बस नसीबों का कोई करता है वफ़ा, कोई दग़ा देता है कोई करता है वफ़ा, कोई दग़ा देता है इश्क़ जब दोनों तरफ़ हो तो मज़ा देता है इश्क़ जब एक तरफ़ हो तो सज़ा देता है इश्क़ जब दोनों तरफ़ हो तो मज़ा देता है इश्क़ जब एक तरफ़ हो...