Yeh Dhuan Dhuan

Yeh Dhuan Dhuan

Roop Kumar Rathod

Длительность: 5:46
Год: 2004
Скачать MP3

Текст песни

ये धुआँ धुआँ सा रेहने दो
मुझे दिल की बात केहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जल ने दो
ये धुआँ धुआँ सा रेहने दो
मुझे दिल की बात केहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जल ने दो
ये धुआँ धुआँ सा रेहने दो
हे हे हे आ हा हा हे हे
हे हे हे आ हा हा हे हे

मुझे छु गई तेरी नज़र
मुझे होश भी नहीं रहा
ईस आग में जलने का है
अपना मजा अपना मजा
भरले मुझे आगोश में
आ पास आ मेरे पास आ
आ मेरे पास आ
ये धुआँ धुआँ सा रेहने दो
मुझे दिल की बात केहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ धुआँ सा रेहने दो

ये गर्मिया ये नर्मिया
क्या बात है इस प्यास में
हर वक़्त में डूबी रहूँ
तेरे प्यार के एहसास में
तपति हुयी ईस राख़ में
मिल जाने दे मुझे खाख में
ओ मेरी दिलरुबा
ये धुआँ धुआँ सा रेहने दो
मुझे दिल की बात केहने दो
मैं पागल दीवाना तेरा
मुझे इश्क़ की आग में जलने दो
ये धुआँ धुआँ सा रेहने दो
हे हे हे आ हा हा हे हे हे हे
हा हा हा ला ला ला हा हा हा
हे हे हे आ हा हा हे हे हे हे
ला ला ला हा हा हा हा हा हा