Mujhko Teri Zaroorat Hai

Mujhko Teri Zaroorat Hai

Salim Merchant | Shadab Faridi | Shradha Pandit

Альбом: Jodi Breakers
Длительность: 5:24
Год: 2012
Скачать MP3

Текст песни

हे इ ह हो हो ये इ ह हो हो (ना ना आ आ आ हे इ ह हो हो)

नहीं मालूम हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है

हो नहीं मालूम हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है
मैं इतना जानता हूँ बस मैं तुझको मांगता हूँ बस
मैं इतना मानता हूँ बस कि मुझे तेरी जरूरत है
हा मुझको तेरी ज़रूरत है
हो मुझको तेरी ज़रूरत है ओ मुझको तेरी ज़रूरत है

मुझको तेरी ज़रूरत है, मुझको तेरी ज़रूरत है

हो ये शौहरत और ये दौलत खुदाई दे नहीं सकती

हो ये शौहरत और ये दौलत खुदाई दे नहीं सकती
हो मेरी तन्हाई से मुझको रिहाई दे नही सकती
हो ज़माने का है मुझपे हक तेरे सपनो पे हक मेरा
सिवा मेरे किसीको ये दिखाई दे नहीं सकते
कहीं मालूम ये हक है हक है हक है
हकीकत या हमाकत है मैं इतना जानता हूँ बस
मैं तुझ को मांगता हूँ बस मैं इतना मानता हूँ बस
कि मुझे तेरी जरूरत है हा मुझको तेरी ज़रूरत है
हो मुझको तेरी ज़रूरत है ओ मुझको तेरी ज़रूरत है
कि मुझको तेरी ज़रूरत है ज़रूरत है
हां मुझको तेरी ज़रूरत है
मुझको तेरी ज़रूरत है मुझको तेरी ज़रूरत है (ज़रूरत है)
मुझको तेरी ज़रूरत है मुझको तेरी ज़रूरत है