Kabhi Bhula Kabhi Yaad Kiya (From "Sapne Saajan Ke")
Kumar Sanu
5:58भाई मान गये वाह सुभान अल्लाह बाबू लाल क्या अर्ज़ किया है सागर साहब ने बड़ी मुद्दत से मेरे दिल मे एक तस्वीर बैठी है बड़ी मुद्दत से मेरे दिल मे एक तस्वीर बैठी है तेरी ज़ुल्फोन की छाव मे मेरी तक़दीर बैठी है हीरे की कीमात सिर्फ़ ज़ोहरी ही जानता है तू शायर है मैं तेरी शायरी तू शायर है मैं तेरी शायरी तू आशिक़ है मैं तेरी आशिकी तुझे मिलने को दिल करता है तुझे मिलने को दिल करता है ओ मेरे साजना तू शायर है मैं तेरी शायरी तू आशिक़ है मैं तेरी आशिकी तेरी हर नज़्म तेरा हर गीत है याद मुझे तेरी हर नज़्म तेरा हर गीत है याद मुझे जब तक सांस चलेगी ना भूलूंगी मैं तो तुझे तेरे बिना जीना नहीं खा के कसम कहती हूँ तेरे बिना जीना नहीं खा के कसम कहती हूँ मैंने बिना देखे बिना जाने तुझे दिल दे दिया तू धड़कन है मैं तेरी ज़िन्दगी तू शायर है मैं तेरी शायरी तुझे मिलने को दिल करता है तुझे मिलने को दिल करता है ओ मेरे साजना तू शायर है मैं तेरी शायरी तू आशिक़ है मैं तेरी आशिकी