Firestorm (From "They Call Him Og")
Thaman S
4:01मतलब की दुनिया है सारी मैं क्यों लूं किसी की जिम्मेदारी दिल ये मेरा बेफिक्र मतलब की दुनिया है सारी मैं क्यों लूं किसी की जिम्मेदारी दिल ये मेरा मस्त मौला ओ पंजाबी आ गए ओए मेरी मिजाज़ान अखियाँ माने ना गल ढीठ हैं पक्कियाँ वे रोब देखो जट्ट दा वे कदे नहीं पीछे हटता वे मेरे माहिया ये दिन रात करदा तरक्कियां के दिन रात करदा तरक्कियां के रोब देखो जट्ट दा वे मेरे माहिया कभी नहीं पीछे हटता वे मेरे माहिया काम नहीं कभी आएगी शरीफी थोड़ी आदतों में रख जरा बे ईमानियाँ किसी की ना सुन, सुन अपनी ही धुन और जिद पे करे जा बस मनमानियाँ हैं जीने का तरीका, मीठा थोड़ा तीखा खुद से ही सीखा है, ना लेना देना किसी का होए फितरत है ऊँची आसमानी खुद ही लिखूं खुद की कहानी जिगरा मेरा जज्बों भरा हक़ में सितारे कर लूं मैं सारे वे सारा जग करदा ऐ ठगियाँ निगाहें हमारे पीछे क्यों हैं लगियाँ वे सारा जग करदा ऐ ठगियाँ निगाहें हमारे पीछे क्यों हैं लगियाँ मेरी मिजाज़ान अखियाँ माने ना बात ढीठ हैं पक्कियाँ वे रोब देखो जट्ट दा वे कभी नहीं पीछे हटता वे मेरे माहिया ये दिन रात करदा तरक्कियां के दिन रात करदा तरक्कियां के रोब देखो जट्ट का वे माहिया कभी नहीं पीछे हटता वे मेरे माहिया काम नहीं कभी आएगी शरीफी थोड़ी आदतों में रख जरा बे ईमानियाँ किसी की ना सुन, सुन अपनी ही धुन और जिद पे करे जा बस मनमानियाँ