Teri Yaad Aa Rahi Hai
Satish Chandra Mishra
2:56सुख के सब साथी दुखमें न कोई सुख के सब साथी दुखमें न कोई मेरे राम, मेरे राम तेरा नाम है साचा दूजा न कोई सुख के सब साथी दुखमें न कोई जीवन आनी जानी छाया जीवन आनी जानी छाया झूठी माया झूठी काया फिर काहे को सारी उमरिया फिर काहे को सारी उमरिया पापकी गठरी ढोई सुख के सब साथी दुखमें न कोई मेरे राम, मेरे राम तेरा नाम है साचा दूजा न कोई ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा ये जग जोगीवाला फेरा राजा हो या रंक सभीका राजा हो या रंक सभीका अंत एकसा होई सुख के सब साथी दुखमें न कोई मेरे राम, मेरे राम तेरा नाम है साचा दूजा न कोई बाहरकी तू माटी फांके बाहरकी तू माटी फांके मनके भीतर क्यूं न झांके उजले तनपर मान किया और उजले तनपर मान किया और मनकी मैल न धोई सुख के सब साथी दुखमें न कोई मेरे राम, मेरे राम तेरा नाम है साचा दूजा न कोई सुख के सब साथी दुखमें न कोई