Yeh Mohabbat Kya Karenge

Yeh Mohabbat Kya Karenge

Shankar Das

Длительность: 8:52
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

हो हो हो आ आ आ आ आ आ
जब इश्क़ किया तब सोचा नहीं
जब इश्क़ किया तब सोचा नहीं इस इश्क़ में क्या क्या होता है
जब इश्क़ हुआ तो इश्क़ में फिर क्यों दर्द का रोना रोता है
लिया दिल तो दिल लेकर यूं ना दगा दो
किया है जो वादा वो वादा निभा दो
मोहब्बत में दोनों जहाँ को झुका दो
जवां मर्द हो तुम भी इनको बता दो

जवां मर्द और ये
आ आ आ आ आ आ
गौर से देखो इन्हें ये आजकल के मर्द हैं
गौर से देखो इन्हें ये आजकल के मर्द हैं
दर्द सह सकते नहीं और बन रहे हम दर्द हैं
हुस्न की गलियों में गिर क्यों रगड़ते एड़ियाँ
कह दो इनसे ये घर में बैठे ये पहन कर चूड़ियाँ

ये मोहब्बत हाए मोहब्बत क्या करेंगे हाए करेंगे
जो जहाँ से डर गए हम भी कैसे
हाए कैसे कैसे आशिको हां आशिको पे
अल्लाह अल्लाह मर गए मर गए मर गए ये मोहब्बत क्या करेंगे
जो जहाँ से डर गए डर गए हम भी कैसे
आशिको पे अल्लाह अल्लाह मर गए मर गए मर गए मर गए

आ आ आ आ आ आ आ आ
हुस्न से होकर जुदा जिंदा भी रह सकते नहीं
आ आ आ हुस्न से होकर जुदा जिंदा भी रह सकते नहीं
इश्क़ की ख़ातिर सितम भी कोई सह सकते नहीं
आ आ आ आ हमपे मरते हैं मगर
हमपे मरते हैं मगर दुनिया से कह सकते नहीं
जब मिले ये हां जब मिले ये झूठे वादे हां झूठे वादे
करके अपने घर गए घर गए
हम भी कैसे कैसे आशिको पे अल्लाह अल्लाह मर गए मर गए मर गए मर गए

ये वही है जो थे कहते इश्क़ में मर जाएंगे अरे इश्क़ में मर जाएंगे
क्या ख़बर थी वक़्त आया तो दगा कर जाएंगे हां हां दगा कर जाएंगे
जिनका दावा है जिनका दावा है दावा दावा
जिनका दावा था के हर तूफ़ान से टकराएंगे
तूफ़ान से टकराएंगे
आ आ आ जिनका दावा था के हर तूफ़ान से टकराएंगे
छोड़ कर छोड़ कर हमें वो भँवर में वो किनारा कर गए कर गए
हम भी कैसे आशिको पे अल्लाह अल्लाह मर गए मर गए मर गए मर गए

इस ज़माने में जवा इश्क में दे देते जान
इश्क में दे देते जान
इस ज़माने में रहे वैसे दीवाने कहाँ
वैसे दीवाने कहाँ
आ दिल लगाकर आजकल ऐसे बुझदिल नोजवानो नौजवान
राँझा को पर हाथ को मजनू को रुसवा हाय कर गए कर गए
ये मोहब्त क्या करेंगे जो जहाँ से डर गए हाँ डर गए
हम भी कैसे आशिको पे अल्लाह अल्लाह हाय मर गए मर गए मर गए मर गए

आप ने अपनी सुनाई अब हमारी सुनिए
आप ने जो कहा बात में कुछ दम तो नहीं
बात में कुछ दम तो नहीं
नाम गिनवाए उनसे इश्क अपना कम तो नहीं
इश्क अपना कम तो नहीं
जान जाती है तो जाए
जान जाती है तो जाए हमें कुछ ग़म तो नहीं
हमें कुछ ग़म तो नहीं
सामने अपने बड़ों के सामने अपने बड़ों के
बोल पाते नहीं इसका मतलब ये ना समझो
हम जहाँ डर गए डर गए डर गए डर गए