Rehne De

Rehne De

Sonu Nigam

Альбом: Chanda Ki Doli
Длительность: 6:30
Год: 2005
Скачать MP3

Текст песни

आसमान बुजा बुजा है तेरे बिना
यह शमा रुका रुका है तेरे बिना
तेरे जाने से फिर ना आने से
तूही यह बता दे क्या काहु ज़माने से
मे मेरा ये जहाँ सुना है यहाँ तेरे बिना
यूँ जलाने से दिल दुखाने से तुझे क्या मिला
आज़ाद.. आज़ाद.. आज़ाद
रहने दे रहने दे.. मुझे, रहने दे रहने दे.. मुझे
रहने दे रहने दे.. मुझे
तेरे बिन
रहने दे रहने दे.. मुझे, रहने दे रहने दे.. मुझे
रहने दे रहने दे.. मुझे
तेरी यादों से
आज़ान.. आज़ान.. आज़ान
तेरी यादों का समुंदर
जाम गया आँखों के अंदर
दर्द हे यह उमर भर का
अब ना आएगा ये बाहर

जेया चली जा.. कभी भी तू ना आना
अब तेरे बिन तेरी यादों मे
हर एक दिन मुझको है जीना
तेरे जाने से फिर ना आने से
तूही यह बता दे क्या काहु ज़माने से
मे मेरा ये जहाँ सुना है यहाँ तेरे बिना
यूँ जलाने से दिल दुखाने से तुझे क्या मिला
रहने दे.. रहने दे
रहने दे.. रहने दे
रहने दे रहने दे.. मुझे, रहने दे रहने दे.. मुझे
रहने दे रहने दे.. मुझे
तेरे बिन
रहने दे रहने दे.. मुझे, रहने दे रहने दे.. मुझे
रहने दे रहने दे.. मुझे
तेरी यादों से
आज़ान.. आज़ान.. आज़ान
तुझको चाहूणा मे हरदम
कहती है आँखें मेरी नाम
पर तेरे बिन जी जौंगा
आज भी और कल भी हुंदम

बेरूख़ी से मिले तो अच्छा है ना
मिलकर खाई मुझे प्यारी है
यह मेरा गम रहे नाम हर एक पल
तेरे जाने से फिर ना आने से
तूही यह बता दे क्या काहु ज़माने से
मे मेरा ये जहाँ सुना है यहाँ तेरे बिना
यूँ जलाने से दिल दुखाने से तुझे क्या मिला
रहने दे.. रहने दे
रहने दे.. रहने दे
आसमान बुजा बुजा है तेरे बिना
यह शमा रुका रुका है तेरे बिना
तेरे जाने से फिर ना आने से
तूही यह बता दे क्या काहु ज़माने से
मे मेरा ये जहाँ सुना है यहाँ तेरे बिना
यूँ जलाने से दिल दुखाने से तुझे क्या मिला
आज़ाद.. आज़ाद.. आज़ाद
रहने दे रहने दे.. मुझे, रहने दे रहने दे.. मुझे
रहने दे रहने दे.. ंमुझे
तेरे बिन
रहने दे रहने दे.. मुझे, रहने दे रहने दे.. मुझे
रहने दे रहने दे.. मुझे
तेरी यादों से
आज़ाद.. आज़ाद.. आज़ाद
यह उदासी च्छाई ऐसे
हो अकेली रार जैसे
बारीसो मे बह गये हे
तेरे मेरे ख्वाब जैसे
तेरी यादों का समुंदर
जाम गया आँखों के अंदर
दर्द हे यह उमर भर का
अब ना आएगा ये बाहर